बिलासपुर रेल मंडल : मरम्मत कार्य के कारण 6 ट्रेनें निरस्त

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशनों के बीच पुलों की मरम्मत और आवश्यक मेंटेनेंस का काम किया जाना है। इस मेंटेनेंस के लिए रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लेने का फैसला किया है, जिसके परिणामस्वरूप 17 और 18 जनवरी 2026 को कुल छह मेमू (MEMU) पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी।
प्रभावित ट्रेनों की सूची (17 और 18 जनवरी)
इन दो दिनों के दौरान रायगढ़ और कोरबा रूट पर चलने वाली निम्नलिखित ट्रेनें पटरी पर नहीं उतरेंगी:
ट्रेन नंबर,ट्रेन का नाम,स्थिति
68738,बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर,रद्द
68737,रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर,रद्द
68736,बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर,रद्द
68735,रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर,18 और 19 जनवरी को रद्द
68732,बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर,रद्द
68731,कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर,रद्द
यात्रियों पर क्या असर होगा?
इन ट्रेनों के अचानक रद्द होने से विशेष रूप से उन यात्रियों को असुविधा होगी जो रोजाना काम या पढ़ाई के लिए बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा के बीच सफर करते हैं। मेमू ट्रेनों का इस्तेमाल करने वाले नौकरीपेशा लोग और छात्रों को अब आवागमन के लिए वैकल्पिक साधनों (जैसे बस या निजी वाहन) का सहारा लेना होगा।
महत्वपूर्ण सुझाव
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) या भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन और स्टेटस जरूर चेक कर लें।
















