बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना : संयुक्त जांच रिपोर्ट में ट्रेन क्रू ज़िम्मेदार

बिलासपुर। बिलासपुर रेल दुर्घटना की सुपरवाइजरी जांच की संयुक्त निष्कर्ष रिपोर्ट (ज्वाइंट फाइंडिंग रिपोर्ट) जारी कर दी गई है। इस शुरुआती जांच में हादसे के लिए ट्रेन क्रू को जिम्मेदार ठहराया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, लोकल ट्रेन के चालक दल ने खतरे के सिग्नल (डेंजर सिग्नल) को अनदेखा करते हुए उसे पार कर लिया, जिसके परिणामस्वरूप यह गंभीर दुर्घटना हुई।
उच्च स्तरीय जांच और हताहतों की संख्या
रेल मंत्रालय ने इस पूरे मामले की विस्तृत और गहन जांच के लिए रेल संरक्षा आयुक्त (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी – सीआरएस) के स्तर की एक जांच समिति का गठन किया है। इस समिति की पूरी जांच होने के बाद ही घटनाक्रम की सटीक और विस्तृत स्थिति सामने आ पाएगी।
हादसे में हताहत: मंगलवार शाम लगभग चार बजे हुई इस दुर्घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। यह हादसा तब हुआ जब गेवरारोड लोकल पैसेंजर ट्रेन ने बिलासपुर के पास पटरी पर खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी थी।
घायलों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, और रेलवे प्रशासन ने प्रभावितों को उचित मुआवजा तथा घायलों को त्वरित उपचार सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं।
















