छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बृजमोहन अग्रवाल का बधाई संदेश

रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को हार्दिक बधाई दी है। अपने संदेश में, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि सूचना के इस दौर में, निष्पक्ष, संवेदनशील और सकारात्मक पत्रकारिता ही किसी राष्ट्र को सही दिशा प्रदान करने का सामर्थ्य रखती है।
उन्होंने मीडिया को जनता और प्रशासन के बीच एक मजबूत पुल बताते हुए कहा कि आपका लेखन, कैमरा और साहस लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कामना की है कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए मीडियाकर्मी समाज को जागरूक करने, संगठित करने और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का अपना कार्य निरंतर जारी रखें।
















