उप-मुख्यमंत्री शर्मा ने किया मोहगांव से कोको सड़क निर्माण का शिलान्यास

कवर्धा। उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मोहगांव-छांटा-कोको सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस 4.30 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में 2 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत आएगी।
सड़क: विकास की नई राह
कवर्धा जिले के ग्राम कोको में शिलान्यास करते हुए उप-मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह सड़क केवल यातायात का माध्यम नहीं होगी, बल्कि यह ग्रामीणों के आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बनेगी। वर्षों से सड़क संपर्क से वंचित रहे इस क्षेत्र के निवासियों के लिए यह परियोजना एक नई आशा, नए अवसर और उज्जवल भविष्य की शुरुआत है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए उप-मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने प्राथमिकता देते हुए तुरंत मंजूरी दी। भूमिपूजन के साथ ही इस बहुप्रतीक्षित विकास कार्य की औपचारिक शुरुआत हो गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में प्रगति की लहर दौड़ पड़ी है।
अन्य विकास कार्यों की घोषणाएँ
कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री शर्मा ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी कीं:
हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का निर्माण।
स्कूल परिसर के समतलीकरण के लिए 3.50 लाख रुपए।
सीमेंट-कंक्रीट (CC) सड़क निर्माण के लिए 2.60 लाख रुपए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु मंच निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपए।
सहकारी समिति तक पहुँच मार्ग के लिए सीसी सड़क का निर्माण।
छांटा-कोको मार्ग के बीच मुरमीकरण के लिए 5 लाख रुपए।
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए साइकिल स्टैंड का निर्माण।
आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा
उप-मुख्यमंत्री शर्मा ने आगे कहा कि इस सड़क के बनने से आवागमन में सुविधा तो होगी ही, साथ ही यह क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन देगी। उन्होंने बताया कि बुनियादी ढाँचे को मजबूत करना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है, ताकि हर नागरिक को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार चाहती है कि देश का हर क्षेत्र, चाहे वह ग्रामीण हो या शहरी, विकास की मुख्यधारा से जुड़कर आगे बढ़े।
















