अदाणी ग्रीन की कैपिसिटी 15,500 MW के पार, ये भारत के ग्रीन रिवोल्यूशन की सबसे बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली (एजेंसी)। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने भारत की ग्रीन एनर्जी के सफर में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. कंपनी ने अब तक की सबसे बड़ी और सबसे तेज गति से बढ़ती 15,539.9 मेगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल कर ली है.
इस उपलब्धि की जानकारी खुद अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक्स (ट्विटर) पर दी. गौतम अदाणी ने कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी अब 15,000 मेगावॉट से ज्यादा रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी तक पहुंच गया है. यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सबसे तेज अदाणी ग्रीन विस्तार है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, – “यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि भारत की ग्रीन रिवोल्यूशन की दिशा में हमारा मजबूत संकल्प है. खवड़ा की रेगिस्तानी जमीन से लेकर दुनिया के टॉप 10 ग्रीन एनर्जी प्रोड्यूसर की लिस्ट में शामिल होना, हमारे लिए गौरव की बात है.”
उन्होंने आगे लिखा कि ये माइलस्टोन पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी और भारत को हरित ऊर्जा की दिशा में आगे ले जाने की हमारी सोच को दर्शाता है.
15 महीनों में 5,000 मेगावॉट से ज्यादा क्षमता जोड़ने का रिकॉर्ड
कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक,अदाणी ग्रीन एनर्जी ने केवल 15 महीनों में 10,000 मेगावॉट से 15,500 मेगावॉट तक की छलांग लगाई है. कंपनी की यह ग्रोथ भारत में अब तक की सबसे तेज ग्रीन एनर्जी एक्सपेंशन प्रोजेक्ट मानी जा रही है.
खवड़ा में कंपनी बना रही दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट
गुजरात के कच्छ जिले के खवड़ा में कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट बना रही है, जिसकी क्षमता 30,000 मेगावॉट होगी. यह प्लांट 538 वर्ग किलोमीटर में फैला है, जो पेरिस शहर से पांच गुना बड़ा है. यहां से अभी तक 5,355.9 मेगावॉट क्षमता की बिजली चालू हो चुकी है.
यह प्लांट पूरा होने पर न केवल ग्रीन एनर्जी में, बल्कि सभी प्रकार के ऊर्जा स्त्रोतों में दुनिया का सबसे बड़ा पॉवर प्रोजेक्ट बन जाएगा .
2030 तक 50,000 मेगावॉट का लक्ष्य
कंपनी के सीईओ आशीष खन्ना ने इस माइलस्टोन पर कहा कि ये मुकाम अदाणी ग्रीन की टीम के समर्पण और कंपनी के विजन का नतीजा है. उन्होंने कहा कि गौतम अदाणी की सोच के अनुसार कंपनी पूरी दुनिया में ग्रीन एनर्जी का लीडर बनने की दिशा में काम कर रही है. उनका अगला लक्ष्य 2030 तक 50,000 मेगावॉट की रिन्यूएबल एनर्जी पहुंचाना है.
अदाणी ग्रीन का ऑपरेशनल पोर्टफोलियो करीब 7.9 मिलियन घरों को बिजली देने में सक्षम है. यह क्लीन एनर्जी भारत के 13 राज्यों को रौशन कर सकती है. खास बात यह भी है कि कंपनी की पूरी एनर्जी प्रोडक्शन सिस्टम वॉटर पॉजिटिव, सिंगल यूज़ृ प्लास्टिक फ्री, और जीरो वेस्ट टू लैंडफिल सर्टिफाइड है.
ESG रैंकिंग में नंबर 1 और ब्रांड ग्रोथ में रिकॉर्ड
अदाणी ग्रीन को हाल ही में NSE की ESG रेटिंग में पावर सेक्टर में पहला स्थान मिला है. साथ ही FTSE Russell की ग्लोबल ESG रैंकिंग में भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप की ब्रांड वैल्यू भी इस साल तेजी से बढ़ी है जो कंपनी के ग्रीन एनर्जी मिशन और सस्टेनेबल डेबवपमेंट के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है.