बिज़नेस

हफ्ते के पहले दिन आज ऑल टाइम हाई शेयर बाजार, सेंसेक्स 65,000 के पार

मुंबई (एजेंसी)। आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (3 जुलाई) को शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है।आज सेंसेक्स ने 65,232 का लेवल छुआ है। वहीं निफ्टी ने भी 19,319 का लेवल टच किया। इससे पहले सेंसेक्स 118 अंकों की तेजी के साथ 64,836 के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी 57 अंकों की तेजी रही, यह 19,331 के स्तर पर ओपन हुआ।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है।

बाजार में तेजी के 5 कारण

महंगाई कम होने के कारण बाजार को सपोर्ट मिला है।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण।

डॉलर के मुकाबले रुपए मजबूत हुआ है इससे बाजार को सपोर्ट मिला है।

विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं।

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ने से भी बाजार को मजबूती मिली है।

इस साल बाजार में अब तक 6% से ज्यादा की तेजी

इस साल बाजार में अब तक शानदार तेजी देखने को मिली है। साल की शुरुआत यानी 2 जनवरी (1 जनवरी को बाजार बंद था) को सेंसेक्स 61,167 के स्तर पर था, जो अब (3 जुलाई) 65,0858 अंक तक पहुंच गया है। यानी इस साल अब तक इसमें 6% से ज्यादा यानी 3,918 अंक की तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आगे भी ये तेजी जारी रह सकती है।

कल ओपन होगा सेंको गोल्ड का IPO

ज्वेलरी बिजनेस से जुड़ी कंपनी सेंको गोल्ड का IPO कल से ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 4 जुलाई से 6 जुलाई तक बिडिंग कर सकते हैं। 14 जुलाई को कंपनी के शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 405 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

शुक्रवार को बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले शुक्रवार (30 जून) को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स 803 अंकों की तेजी के साथ 64,718 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 216 अंकों की तेजी रही, यह 19,189 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का ऑल टाइम क्लोजिंग हाई है। इतना ही नहीं ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स ने 64,768 और निफ्टी ने 19,201 के स्तर को भी छुआ था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button