रोजगार

Small Business Idea 2023 : बारिश में शुरू करे ये 5 तरह के सीजनल बिजनेस, कम पूंजी में होगी मोटी कमाई

बरसात के सीजन में जो सीजनेबल बिजनेस है उसकी भी शुरूआत हो चुका है तो आज इस लेख में बरसात के सीजन से रिलेटेड बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी

बारिश का सीजन शुरू हो चुका है और कई लोगों को बरसात में काम बंद हो जाते हैं या कई तरह के धांधे ठप हो जाते हैं खासकर मजदूर भाइयों की बात करें या फिर जो भूमिहीन मजदूर होते है। बरसात के सीजन में जो सीजनेबल बिजनेस है उसकी भी शुरूआत हो चुका है आप जनरल स्टोर में या किराना स्टोर में जाए तो अधिक्तर बरसात से रिलेटेड जो आइटम है उनको आप देख सकते हैं। यदि उन्हें देखकर आपको लगता है कि मैं भी इस तरह का कुछ बिजनेस शुरू करूं तो आज का लेख आप ही के लिए है। आज इस लेख में बरसात के सीजन से रिलेटेड बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

1. छत्री (umbrella) एवं रेनकोट(raincoat) का बिजनेस
चाहे बारिश हो या धूप, हमेशा काम आने वाला चीज है छत्री। यह न सिर्फ बारिश में जरूरी है बल्कि धूप में भी इसकी काफी डिमांड रहता है। गांव हो या शहर, स्टूडेंट हो या मजदूर हर वर्ग के लिए छत्री (umbrella) छत्री आवश्यक बस्तु है। आप अधिक्तर स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट को देखें होंगे धूप से बचने के लिए छत्री (umbrella) ओड़ कर पैदल चलते हुए तथा बुजर्ग को मार्केट जाते हुए। छत्री (umbrella) का बिजनेस गर्मी के साथ बारिश दोनों सीजन के लिए कमाई का अच्छा जरिया है।

  • दूसरा रेनकोट(raincoat) का बिजनेस बारिश के सीजन में मोटा कमाई करने वाला बिजनेस है। रेनकोट(raincoat) का बिजनेस गांव से लेकर शहर किसी भी एरिया में किया जा सकता है क्योंकि इसकी आवश्यकता किसारन से लेकर जो लोग आफिस वर्क करते है या छोटा-मोटा व्यापार करते है बरशि के दिनों में जरूरी है। रेनकोट मार्केद में कई प्रकार के आते हैं बच्चों के लिए अलग, लेडीस के लिए अलग, मीडियम क्वालिटी का, हाई क्वालिटी का अलग-अलग जगह के हिसाब से अलग-अलग लोगों के लिए होता है। आप इसमें अच्छा खासा मुनाफा ले सकते हैं । इस प्रकार से आप रेनकोट बा बिजनेस मात्र 20,000 की पंूजी लगाकर शुरू करके कम समय में अधिक मुनाफा ले सकते हैं । अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो मात्र 10000 से ही इस बिजनेस को शुरूआत करके 2 से 3 महीना में ही अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते है।

2.पॉलीथिन और तिरपाल (Tarpaulin) का बिजनेस
यदि आपके पास लगभग 50,000 का बजट है तो आप बारिश के सीजन में पॉलीथिन तथा तिरपाल (Tarpaulin) का बिजनेस करके अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। प्रोडक्ट खरीदने के लिए आप अपने नजदिकी मार्केट से संपर्क कर सकते हैं। अगर आप रिटेल मार्केट से भी खरीदकर बेचते है तो भी आप 15 से 20 पर्सेंट मुनाफा ले सकते हैं। यदि आपको ज्यादा लाभ चाहिए तो आप होलसेल मार्केट से संपर्क करके अच्छा-खासा मुनाफा ले सकते हैं।

3.कार या बाईक वाशिंग बिजनेस
बारिश के दिनों में कीचड़ के वजह से चलना मुश्किल हो जाता है। बारिश में अधिक्तर रास्ते में कीचड़ होता है, चाहे आप बाइक से चले या कार से दोनों ही गंदे हो जाते है, ऐसे में इसे वाशिंग की जरूरत पड़ता है इसलिए इस से रिलेटेड कार या बाईक वाशिंग बिजनेस हैं जो इंडिया में अच्छी क्वालिटी में आ जाएगा और आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

4. फास्ट फूड बिजनेस
फास्ट फूड बिजनेस बरसात में इस बिजनेस का अलग ही महत्व है। आप इस बिजनेस को अलग-अलग तरीके से करते हैं। अगर आप नॉनवेज से रिलेटेड बिजनेस करना चहाते है तो इसमें कई आफ्शन है लेकिन आज हम आपको बारिश के सीजन में कम लागत से अधिक मुनाफा देने वाला बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे।

  • कॉर्न का बिजनेस: कॉर्न आपको बरसात के दिनों में ही ज्यादा देखने को मिलता होगा इसकी इसका कारण यह है कि इसका एक फसल इस समय तैयार होता है। आपको कॉन या भूट्टा जो किसानों फसल लेते हैं उन से बहुत ही कम कीमत में आपको मिल जाएगा और इसका बिजनेस करके आप एक अच्छा खासा मुनाफा ले सकते है। दूसरा बिजनेस जो आपको बताने जा रहा हूं वह चटपटे भजिया हो या मुंगेड़ी हो गया या फिर आलू गुंडा हो इसका लोग घर के बजाय फुडस्टॉल में खाना ज्यादा पसंद करते हैं।

5.प्लांटेशन का बिजनस
प्लांटेशन या नर्सरी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको जो नर्सरी वाले होते हैं उनसे जाकर आपको जो है होलसेल में जो है आप को खरीदना है और इसको रिटेल के रूप में गांव या कॉलोनी या कस्बों में आप शेयर कर सकते हैं। शहर में छोटे-छोटे क्यूरी या गमलों में प्लॉटेशन का शौक रखते हैं उनसे संपर्क कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
इससे संबंधित दूसरा बिजनेस बीज भंडार का बिजनेस है गांव देहात में आप देखेंगे कि तुवर का बीज हो गया करेले का बीज किस प्रकार विभिन्न सब्जियों की खेती करते हैं और शहर वाले भी छोटे-छोटे क्यूरी में सब्जी की खेती करते हैं कई लोग हैं जो प्लास्टिक की पाइप में भी खेती करता है तो आप उनके बीच यह बिजनेस थोक में खरीद कर छोटा-छोटा पैकेट में भर कर रिटेल बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं। प्रमाणित बीज का बिजनेस के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है कोई भी 10वीं या 12वीं पास व्यक्ति भी इस बिजनेस को कर सकता है इस बिजनेस का डिमांड है बरसात के समय में विशेष रहता है।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button