ईरान-इजरायल में सीजफायर के बाद भारतीय शेयर बाजार तेजी

नई दिल्ली (एजेंसी)। इजरायल-ईरान के बीच बीते 12 दिनों से जारी भीषण जंग पर ब्रेक लग गया है और दोनों ही देश सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान किया है और इसके असर से क्रूड की कीमतें भी एकदम से धड़ाम हो गई हैं. इस बीच पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने भी मंगलवार को धुआंधार शुरुआत की है और खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) भी 270 अंकों से ज्यादा की तेजी का साथ खुला.
खुलते ही रॉकेट की तरह भागे सेंसेक्स-निफ्टी
शेयर मार्केट में मंगलवार जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स अपने पिछले बंद 81,896.79 की तुलना में उछलकर 82,534.61 पर ओपन हुआ. इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को Sensex 511 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ था. एनएसई निफ्टी के साथ भी ऐसा ही हुआ और Nifty अपने पिछले बंद 24,971.85 के लेवल से चढ़कर 25,179.90 पर खुलने के बाद 25,250.85 पर कारोबार करता हुआ नजर आया, इसमें बीते कारोबारी दिन 140 अंक की गिरावट आई थी.
विदेशों से मिले थे अच्छे संकेत
भारतीय शेयर बाजार में तेजी के संकेत पहले से ही अमेरिका से एशिया तक के शेयर बाजारों से मिल रहे थे. बीते कारोबारी दिन US Stock Markets ग्रीन जोन में क्लोज हुए थे. Dow Jones 374.96 अंक की तेजी के साथ, S&P 0.51 फीसदी की उछाल लेकर और Nasdaq 183.56 अंक चढ़कर बंद हुआ था. इसके अलावा मंगलवार को ज्यादातर एशियाई शेयर बाजारों में भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी.
Asian Markets की अगर बात करें, तो शुरुआती कारोबार में जापान का निक्केई 415 अंकों की तेजी लेकर 38,769.12 पर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं हांगकांग का Hang Seng 423.87 अंक चढ़कर 24,111 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. साउथ कोरिया के कोस्पी इंडेक्स (KOSPI) की चाल देखें, तो ये भी 75.78 अंकों की तेजी के साथ 3,090.25 पर ट्रेड करता नजर आ रहा था. इसके अलावा Gift Nifty में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखी थी.
Trump के ऐलान से झूमा बाजार
बता दें कि एशिया से भारत तक के शेयर बाजार में ये तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद देखने को मिली है. दरअसल, 12 दिनों से जारी Israel-Iran War के बीच ट्रंप ने दोनों देशों में सीजफायर यानी युद्ध विराम का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ईरान और इजरायल दोनों जंग रोकने पर सहमत हो गए हैं. इस बीच क्रूड ऑयल की कीमतें (Crude Oil Price) भी अचानक गिर गई और Brent Crude 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है.
इन लार्जकैप शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी
बात करें, शेयर बाजार में तेजी के बीच छलांग लगाने वाले शेयरों के बारे में, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Adani Ports Share (4.50%), LT Share (2.18%), M&M Share (2.08%), SBIN Share (1.63%), Axis Bank Share (1.59%), Bajaj Finance Share (1.50%), Titan Share (1.36%), Tata Motors Share (1.30%), TCS Share (1.10%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा HDFC Bank Share, Tata Steel Share, Airtel Share, Reliance Share भी 1 फीसदी के आस-पास ट्रेड कर रहे थे.
मिडकैप-स्मॉलकैप में ये शेयर भागे
लार्जकैप के अलावा सेंसेक्स की मिडकैप कैटेगरी में शामिल Aarti Industries Share (4.43%), Hindustan Petroleum Share (4%), BHEL Share (2.91%), UCO Bank Share (2.74%) की तेजी लेकर, जबकि स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल EIEL Share (9.69%), Bajaj Con Share (8.23%), Ratan India Share (7.32%) और JM Financial Share (6.21%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे.