मॉर्गन स्टेनली को भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा, बताया तेज दौड़ती रहेगी इंडियन इकोनॉमी, चीन-यूएस को दी चेतावनी

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय अर्थव्यवस्था सही ट्रैक पर दौड़ रही है और ये दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि विदेश से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज आई है. जी हां, माॉर्गन स्टेनली की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कमिटी ने भारत पर भरोसा जताते हुए ग्लोबल मंदी के बावजूद इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद जाहिर की है, वहीं दूसरी ओर चीन की इकोनॉमी को लेकर ऐसी बात कही है, जिससे ड्रैगन को मिर्ची लगने वाली है.
इस रफ्तार से दौड़ेगी इंडियन इकोनॉमी
मॉर्गन स्टेनली ने 2025 में भारत की नॉमिनल जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) ग्रोथ रेट चौथी तिमाही के आधार पर 5.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म द्वारा उम्मीद जताई गई है कि दुनिया के तमाम छोटे-बड़े देशों के बीच भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था (Fastest Growing Economy) के तौर पर अपनी स्थिति को बरकरार रखेगा. रिपोर्ट में FY26 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट (India GDP Growth) 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है, जो इसे दौड़ में आगे रखेगी.
ग्लोबल मंदी में भी भारत रहेगा आगे
मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में भारत पर भरोसा जताते हुए कहा है कि दुनिया में ग्लोबल मंदी के बढ़ते खतरे के बीच भी Indian Economy की तेज रफ्तार जारी रहेगी. इसमें Global Economy के लिए आउटलुक में कहा गया है कि वैश्विक आर्थिक ग्रोथ में कमी आने की आशंका बनी हुई है. अनुमानति आंकड़े जारी करते हुए रिपोर्ट में बताया गया कि FY25 में नॉमिनल वैश्विक जीडीपी घटकर 2.5 फीसदी रहने का अनुमान है, जो कि FY24 में 3.5 फीसदी रही थी.
1% रह जाएगी US GDP ग्रोथ!
मंदी के साये के बीच दुनिया में कई अर्थव्यस्थाएं बुरी तरह प्रभावित होने की बात के साथ रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकांश इकोनॉमी संभावित ग्रोथ लेवल से नीचे चली जाएंगी और ग्लोबल इकोनॉमी में गिरावट के पीछे प्रमुख कारक अमेरिकी व्यापार नीती के साथ ही इससे पैदा होने वाली अनिश्चितता होगी. अमेरिका के लिए मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि US Nominal GDP Growth Rate बीते FY24 के 2.5 फीसदी के कम होकरFY2025 और FY26 में सिर्फ 1 फीसदी रह जाएगी.
China को बड़ी चेतावनी
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ने जहां अमेरिका में ग्रोथ रेट घटने की आशंका जताई है, तो वहीं चीन को लेकर ऐसी बात कही है, जिससे ड्रैगन को मिर्ची लगने वाली है. अमेरिकी टैरिफ के चलते China Economy के मंदी में आने की आशंका जाहिर की गई है और इसमें FY24 की तुलना में FY25 में वास्तविक वृद्धि दर में करीब 0.5 फीसदी की कमी आ सकती है. ताजा अनुमानों के मुताबिक, चीन की वास्तविक जीडीपी ग्रोथ 2025 में 4.0 फीसदी और 2026 में 4.2 फीसदी रहेगी.