बिज़नेस

शेयर बाजार फिर ऑल टाइम हाई पर

मुंबई (एजेंसी)। आज यानी शुक्रवार (30 जून) को शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 64,405 के स्तर तक पहुंच गया। इधर, निफ्टी ने भी 19,105 का ऑल टाइम हाई बनाया है। इससे पहले बुधवार को ही दोनों ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था।

आज से ओपन हुआ PKH वेंचर्स का IPO

कंस्ट्रक्शन और हॉस्पिटैलिटी फर्म PKH वेंचर्स लिमिटेड का IPO आज यानी 30 जून को ओपन होगा। PKH वेंचर्स के IPO में रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 100 शेयरों के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 140-148 रुपए प्रति शेयर रखा है। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 148 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको 14,800 रुपए लगाने होंगे।

बुधवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले बुधवार यानी 28 जून को भी शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 64,050 के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई और ये 499 अंक चढ़कर 63,915 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी 19,011 का ऑल टाइम हाई बनाया। इसके बाद ये भी थोड़ा नीचे आया और 154 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 18,972 के स्तर पर बंद हुआ।

15 साल में 10 हजार से 60,000 पर पहुंचा बाजार

25 जुलाई 1990 को BSE सेंसेक्स ने पहली बार 1 हजार के स्तर को छुआ था। 1 हजार से 10 हजार तक आने में इसे तकरीबन 16 साल लगे (6 फरवरी 2006), लेकिन 10 हजार से 60 हजार तक के सफर को केवल 15 साल में पूरा कर लिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button