शेयर बाजार : सेंसेक्स-निफ़्टी में उछाल
मुंबई (एजेंसी)। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल सकती है। आज सुबह 6:51 बजे, गिफ्ट निफ्टी 189 अंकों की बढ़त के साथ 19,880 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
आज सभी की निगाहें फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसले पर होंगी। रॉयटर्स पोल के अनुसार, फेड ब्याज दर को 25 आधार अंक बढ़ाकर 5.25-5.5 फीसदी के दायरे में ला सकता है।
इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार कल बढ़त के साथ बंद हुए, Dow Jones, NASDAQ Composite और S&P 500 सूचकांक 0.6 फीसदी तक चढ़ गए।
हालांकि, एशिया-प्रशांत बाजार शुरुआती कारोबार में मिला-जुला कारोबार करते दिखे। Nikkei 225, Topix, Kospi इंडेक्स 0.5 फीसदी तक गिर गए।
कमोडिटी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद मामूली गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 83 डॉलर प्रति बैरल और 79 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रही।
ये कंपनियां आज जारी करेंगी Q1 नतीजे
भारतीय बाजार में आज यानी 26 जुलाई को भी कंपनियों के अप्रैल-जून तिमाही (Q1) के नतीजों जारी रहेंगे। आज Bajaj Finance, Axis Bank, Tech Mahindra, Dr Reddy’s Lab, Shree Cements, Cipla, BPCL जून तिमाही के नतीजे पेश करेंगे।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट नोट पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 29.07 अंक की मामूली गिरावट के साथ 66,355.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने 8.25 अंक की मामूली बढ़त दर्ज की। निफ्टी दिन के अंत में 19,680.60 अंक पर बंद हुआ।