बिज़नेस

 शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,500 के पार

नई दिल्ली (एजेंसी)। आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रहा है. आज 1 जुलाई के कारोबारी दिन की शुरुआत बाजार ने तेजी के साथ की. सुबह करीब 9:30 बजे सेंसेक्स 218.58 अंक (0.26%) बढ़कर 83,825.04 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 48.50 अंक (0.19%) की बढ़त के साथ 25,565.55 पर ट्रेड करता दिखा.

अमेरिकी बाजारों की मजबूती और एशियाई मार्केट्स से मिले मिले-जुले संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार बढ़त

शेयर बाजार में तेजी के साथ ही अदाणी ग्रुप के शेयर भी आज बढ़त के साथ खुलकर ट्रेड कर रहे हैं. जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी पावर के शेयरो में देखी गई. यह शेयर शुरुआती कारोबार में 2.65% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एंटरप्राइजेज में भी अच्छी तेजी नजर आई.

सोमवार को बाजार में गिरावट

पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. सेंसेक्स 452.44 अंक या 0.54 फीसदी गिरकर 83,606.46 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 120.75 अंक या 0.47 फीसदी टूटकर 25,517.05 पर बंद हुआ था.हालांकि, सप्ताह की शुरुआत भारी गिरावट के साथ करने के बाद आज बाजार में रिकवरी हुई है.

एशियाई बाजारों का हाल

मंगलवार सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के रिकॉर्ड हाई के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. इसके साथ ही अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है.

जापान के निक्केई में 0.87 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.52 फीसदी फिसला. वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.83 फीसदी चढ़ा, और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 भी 0.15 फीसदी ऊपर रहा. हांगकांग का बाजार अवकाश के कारण बंद था.

अमेरिकी बाजार में मजबूती का असर

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूत प्रदर्शन के साथ बंद हुए थे.S&P 500 में 0.52% की तेजी आई और यह 6,204.95 पर बंद हुआ.Nasdaq 0.47% चढ़कर 20,369.73 पर पहुंचा.Dow Jones में 275.50 अंकों यानी 0.63% की बढ़त दर्ज की गई और यह 44,094.77 पर बंद हुआ.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button