बिज़नेस

बढ़त के साथ शुरुआत हुई शेयर बाजार

मुंबई (एजेंसी)। गुरूवार को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 68.90 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 67,028.54 केस्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 29.00 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 19804.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल

20 जुलाई को प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान भारतीय बाजार की चाल सपाट होती नजर आई। सेंसेक्स 15.14 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 67,112.58 केस्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 11.60 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 19,844.80 केस्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया के बाजारों में कमजोरी दिख रही है। GIFT NIFTY की बात करें तो यहां पर भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार कल मजबूत बंद हुए थे। डाओ में लगातार 8वें दिन उछाल देखने को मिल रहा है।

नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। निफ्टी की दो कंपनियां इंफोसिस और HUL के रिजल्ट्स आएंगे। इंफोसिस के डॉलर रेवेन्यू में 0.8% तो CC रेवेन्यू में 0.7% की ग्रोथ संभव है। साथ ही, कोफोर्ज, हैवेल्स समेत वायदा की 7 कंपनियों के भी नतीजे आने हैं।
कल कैसा था बाजार

स्टॉक मार्केट में बुधवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा और विदेशों निवेशकों की जोरदार खरीदारी तथा वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के साथ बीएसई सेंसेक्स नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयर में तेजी से भी बाजार को समर्थन मिला।

लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 302.30 अंक या 0.45 प्रतिशत की तेजी लेकर 67,097.44 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 376.24 अंक की उछाल लेकर 67,171.38 तक चला गया था।

इसी तरह एनएसई का निफ़्टी भी 83.90 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 19,833.15 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ। करोबार के दौरान निफ़्टी 19,851.70 के नए रिकॉर्ड लेवल तक भी पहुंच गया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button