बिज़नेस

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, US-India ट्रेड डील और कंपनियों के Q1 रिजल्ट्स पर टिकी नजर

नई दिल्ली (एजेंसी)। शेयर बाजार ने गुरुवार, 17 जुलाई की सुबह हल्की तेजी के साथ शुरुआत की. ग्लोबल संकेतों में सुधार और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर उम्मीदों ने शुरुआती कारोबार में बाजार का मूड पॉजिटिव बना रखा.BSE Sensex ने दिन की शुरुआत 119 अंक की तेजी के साथ 82,753.53 पर की, जबकि NSE Nifty 18 अंक ऊपर 25,230.75 पर खुला.

हालांकि ओपनिंग भले ही हल्की तेजी के साथ हुई, लेकिन बाजार की चाल फिलहाल सपाट बनी हुई है क्योंकि निवेशक कॉरपोरेट नतीजों और ट्रेड डील से जुड़ी पॉजिटिव खबरों का इंतजार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सुबह 9:39 पर सेंसेक्स 60 अंक या 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82,574 और निफ्टी 21 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,191 पर था.

लार्जकैप,मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सपाट कारोबार

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सपाट कारोबार हो रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 56 अंक या 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,564 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 9 अंक की मामूली तेजी के साथ 19,149 पर था. सेक्टोरल आधार पर ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और कमोडिटीज इंडेक्स हरे निशान में थे. आईटी, पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज लाल निशान में थे.

टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, बीईएल, एनटीपीसी, ट्रेंट, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स थे. इटरनल (जोमैटो), टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी टॉप लूजर्स थे.

US-India व्यापार समझौते से बढ़ी उम्मीदें, निवेशकों में दिखा भरोसा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यह बयान दिया कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द साइन हो सकती है. इस बयान के बाद बाजार में उम्मीदें और बढ़ गई हैं.

Q1 के नतीजों में कंपनियों की परफॉर्मेंस पर भी निवेशकों की नजर

शेयर बाजार की चाल इस हफ्ते उन बड़ी कंपनियों के पहली तिमाही (Q1) के नतीजों पर भी निर्भर करेगी जो इस हफ्ते घोषित होने वाले हैं. निवेशकों की नजर इस बात पर है कि कंपनियों की कमाई कैसी रही और किन सेक्टरों में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली.

अगर कंपनियों के नतीजे उम्मीद से बेहतर आए तो बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद है. वहीं कमजोर रिजल्ट से बाजार में दबाव आ सकता है.

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों की बात करें तो वहां भी आज मिलाजुला माहौल देखने को मिला. हांगकांग, शंघाई और ताइपे में बाजार सपाट रहे, जबकि सिडनी, सिंगापुर और जकार्ता में हल्की तेजी देखने को मिली.

टोक्यो का बाजार गिरावट में रहा, खासकर 7-Eleven की पैरेंट कंपनी Seven & i Holdings के शेयर में 9 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई. इसकी वजह यह रही कि कनाडा की कंपनी Alimentation Couche-Tard ने करीब 47 बिलियन डॉलर की डील से खुद को अलग कर लिया, जिससे निवेशकों को झटका लगा.

अमेरिकी बाजारों में भी उतार-चढ़ाव

अमेरिकी बाजारों में भी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन अंत में तीनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. Nasdaq ने तो एक बार फिर रिकॉर्ड हाई बनाया. हालांकि, इस दौरान यह खबर भी आई कि ट्रंप ने एक मीटिंग में अमेरिकी फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल को हटाने की बात कही थी, जिससे बाजार कुछ देर के लिए दबाव में आ गया था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button