बिज़नेस

खुलते ही गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, निफ्टी 25,100 के नीचे फिसला

नई दिल्ली (एजेंसी)। आज यानी शुक्रवार 18 जुलाई की सुबह भारतीय शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 208 अंक गिरकर 82,050 के पास पहुंच गया, जबकि निफ्टी करीब 48 अंक टूटकर 25,063 पर ट्रेड कर रहा है. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों के साथ-साथ कुछ दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजों और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता का असर देखने को मिल रहा है.

एक्सिस बैंक बना सबसे बड़ा लूजर, Wipro में तेजी

निफ्टी और सेंसेक्स पर Axis Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई. इसके अलावा केटक बैंक, सन फार्मा, सिपला, भारती एयरटेल, ग्रासिम, SBI लाइफ और SBI के शेयर भी नीचे फिसले हैं.

दूसरी ओर Wipro के शेयर 2.6% तक चढ़े हैं, जबकि M&M, टाटा स्टील, JSW स्टील,हीरो मोटोकॉर्प, HCL टेकऔर L&T जैसे शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है.

मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की रिकवरी, Auto और Realty सेक्टर हरे निशान में

शुरुआत में नुकसान झेलने के बाद निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स थोड़ा संभलते नजर आए. मिडकैप में 0.15% और स्मॉलकैप में 0.10% की तेजी देखने को मिली.

सभी सेक्टर्स की बात करें तो Nifty Auto और Nifty Realty इंडेक्स 0.6% ऊपर हैं, जबकि Nifty Private Bank इंडेक्स में 1% की गिरावट रही.

US टैरिफ को लेकर चिंता, बाजार में बना दबाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका भारत पर 10-15 फीसदी तक टैरिफ लगाने की तैयारी कर सकता है. इससे भारत-अमेरिका के संभावित व्यापार समझौते को लेकर निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल है. इसका असर शुक्रवार की ट्रेडिंग पर भी पड़ा है.

बीते दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

शुक्रवार से पहले गुरुवार 17 जुलाई को भी बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी. उस दिन सेंसेक्स 375 अंक टूटकर 82,259 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 100 अंक गिरकर 25,111 पर क्लोज हुआ था. यानी बाजार लगातार दबाव में बना हुआ है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button