बिज़नेस

शानदार बढ़त के साथ शुरुआत हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 65ए500 तो निफ़्टी 19ए400 के पार

मुंबई (एजेंसी)। शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को शानदार बढ़त के साथ हुई है। बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है। निफ्टी पहली बार 19,400 के पार खुला है। निफ्टी 19,406 के रिकॉर्ड स्तर पर है। सेंसेक्स 280.68 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त साथ 65,485.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 73.90 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त साथ 19,396.40 के स्तर पर शुरुआती कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार ने दिखी बढ़त

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 298.13 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त साथ 65,440.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 105.45 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त साथ 19428 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

कैसा रहेगा आज का बाजार

3 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार के शानदार प्रदर्शन के बाद आज यानी मंगलवार को बाजार की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। ग्लोबल बाजार से भी संकेत सपाट मिल रहे हैं। उधर, Gift Nifty (पहले SGX Nifty) भी आज सुबह फ्लैट कारोबार करता दिखा। यह 19,400 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट दर्ज हुई। निक्केई, हैंग सेंग, स्ट्रेट टाइम्स, कोस्पी में 0.16-1 फीसदी की गिरावट आई। बता दें कि निवेशक ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक दर निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। कल अमेरिका बाजार में तेजी देखने को मिली। S&P 500 0.12 फीसदी बढ़ गया, Dow Jones 0.03 फीसदी बढ़ गया और Nasdaq में भी 0.21 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। अमेरिकी बाजार आज छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बाजार जबरदस्त उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुए। BSE सेंसेक्स ने 486 अंकों की छलांग के साथ 65 हजार के स्तर को छू लिया और नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 141 अंक चढ़कर 19,329.80 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button