बिज़नेस

भारत- चीन समेत रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500% टैरिफ वसूलने की तैयारी, ट्रंप ने दिए संकेत

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर भारी भरकम टैरिफ की घोषणा कर दुनियाभर में हलचल पैदा कर दी है. इस बीच अब उन्होंने संकेत दिया है कि वे रूस से तेल, गैस या यूरेनियम जैसी ऊर्जा उत्पाद खरीदने वाले देशों, जैसे भारत और चीन पर 500% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. इस कदम का उद्देश्य रूस की ऊर्जा आय को रोककर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन युद्ध खत्म करने का दबाव बनाना है।

दरअसल, यह प्रस्तावित कानून ‘Sanctioning Russia Act of 2025’ अप्रैल में रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम और डेमोक्रेट सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल द्वारा अमेरिकी सीनेट में पेश किया गया था. बिल में रूस की वैश्विक ऊर्जा आपूर्ति पर कड़ी रोक, रूसी कंपनियों, सरकारी संस्थाओं और वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध और रूस से तेल, गैस या यूरेनियम खरीदने वाले देशों पर 500% टैरिफ लगाने का प्रावधान है।

कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘यह पूरी तरह से मेरा फैसला होगा. वे (कांग्रेस) बिल पास करें या न करें, मैं इसे लागू कर सकता हूं या रोक सकता हूं. और मैं इस पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं।

ट्रंप-पुतिन दरार के बाद क्या रूस और अमेरिका फिर होंगे आमने-सामने?

बता दें कि ट्रंप हाल ही में यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन के प्रति अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर कर चुके हैं. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने रक्षा मंत्रालय को यूक्रेन को ज्यादा हथियार देने का निर्देश भी दिया है, जो उनके रुख में बदलाव का संकेत है।

सीनेटर ग्राहम बोले – ब्रेकथ्रू है ये कानून

सीनेटर ग्राहम ने कहा कि यह कानून रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की दिशा में एक ब्रेकथ्रू है और ट्रंप ने खुद इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है. ग्राहम ने हाल ही में कहा, ‘अगर आप रूस से ऊर्जा खरीद रहे हैं और यूक्रेन की मदद नहीं कर रहे, तो अमेरिका में आपके सामान पर 500% शुल्क लगेगा।

भारत-चीन पर पड़ेगा सीधा असर

गौरतलब है कि अगर यह कानून पास होता है और ट्रंप इसे लागू करते हैं, तो भारत, चीन जैसे देश जो रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं, उन्हें अमेरिका में अपने उत्पादों पर 500% तक का टैरिफ झेलना पड़ सकता है. इससे भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में भी तनाव बढ़ सकता है।

ट्रंप हाल ही में कई देशों पर टैरिफ की घोषणा कर चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक 50 फीसदी ब्राजील पर लगाने की घोषणा की गई है. वहीं कनाडा पर भी 35% टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है. इनके अलावा फिलीपींस, मोल्दोवा, श्रीलंका, लिबिया सहित सात देशों पर भी नए शुल्क लगाने की घोषणा की है. ट्रंप ने कहा कि ये टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button