अमित बघेल की गिरफ्तारी की मुहिम तेज़, सहयोग करने वालों के लिए इनाम

रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के मुखिया अमित बघेल की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान तेज़ कर दिया है। उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आपत्तिजनक बयान देने का इल्जाम है। रायपुर के देवेंद्रनगर और कोतवाली पुलिस स्टेशनों में उनके खिलाफ हेट स्पीच का केस दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी में सहयोग पर 5000 रुपये का इनाम
पुलिस ने अमित बघेल की गिरफ्तारी में मदद करने वाले किसी भी शख्स को पाँच हज़ार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। इस कदम से अब जो भी व्यक्ति आरोपी को फ़रार रहने में मदद करेगा, उसके ख़िलाफ़ भी कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।
रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि संगठन प्रमुख के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों के ख़िलाफ़ भी मुक़दमे दर्ज किए गए हैं और सभी की खोजबीन जारी है। उन्होंने आम जनता से यह अपील भी की है कि वे किसी भी धर्म, समाज या समुदाय के ख़िलाफ़ भड़काऊ या आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचें।
सोशल मीडिया पर निगरानी और तलाशी
पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आरोपी अमित बघेल के रायपुर के रोहणीपुरम स्थित घर की तलाशी ली जा चुकी है। इसी तरह, संगठन के दूसरे नेताओं अजय यादव और शिवेंद्र वर्मा के घरों पर भी पुलिस टीम पहुँची थी। हालांकि, किसी भी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
कई राज्यों में दर्ज हुए केस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भगवान अग्रसेन और सिंधी समाज के ईष्टदेव के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सिर्फ छत्तीसगढ़ के चार जिलों में ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। इन राज्यों की पुलिस टीमें भी आरोपी से जुड़ी जानकारी साझा कर रही हैं।
















