रायपुर रेलवे स्टेशन पर कार पार्किंग के दामों में भारी उछाल : यात्रियों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर अब अपनी कार पार्क करना काफी महंगा साबित होगा। रेलवे प्रशासन द्वारा पार्किंग शुल्क में की गई इस भारी बढ़ोतरी ने आम जनता की चिंता बढ़ा दी है। नए टैरिफ के लागू होने के बाद अब स्टेशन परिसर में गाड़ी खड़ी करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।
क्या हैं नई दरें?
पार्किंग दरों में किए गए बदलाव के बाद अब यात्रियों को पहले के मुकाबले काफी अधिक भुगतान करना होगा:
अल्पकालिक पार्किंग: पहले 2 घंटे के लिए 30 रुपए लगते थे, जिसे बढ़ाकर अब 50 रुपए कर दिया गया है।
पूरे दिन की पार्किंग: एक दिन (24 घंटे) के लिए पहले 200 रुपए देने होते थे, लेकिन अब यह शुल्क 250 रुपए हो गया है।
क्यों बढ़े दाम?
पार्किंग शुल्क में इस अचानक वृद्धि के पीछे मुख्य कारण रेलवे को मिलने वाला टेंडर है। पिछले साल की तुलना में इस बार पार्किंग का ठेका भारी-भरकम राशि में गया है। पिछले साल यह ठेका लगभग 30 लाख रुपए का था, जो इस साल बढ़कर 1 करोड़ रुपए तक पहुँच गया है। टेंडर की राशि में आए इस भारी अंतर की भरपाई अब यात्रियों से वसूले जाने वाले शुल्क के माध्यम से की जाएगी।
यात्रियों के लिए बढ़ती चुनौतियां
रायपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 70,000 यात्री आवाजाही करते हैं। पार्किंग शुल्क बढ़ने से उन लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत होगी जो नियमित रूप से स्टेशन अपनी गाड़ियों से आते हैं।
ध्यान दें: पार्किंग का यह नया टेंडर तीन साल के लिए दिया गया है, जिसका मतलब है कि यात्रियों को अगले तीन वर्षों तक इसी बढ़ी हुई दर पर भुगतान करना होगा। यह नई व्यवस्था 8 जनवरी से प्रभावी हो चुकी है।
सुरक्षा को लेकर अब भी सवाल
दाम बढ़ने के बावजूद पार्किंग में सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर विवाद कम नहीं हुए हैं। अक्सर देखा गया है कि वाहन की चोरी या नुकसान होने पर पार्किंग ठेकेदार जिम्मेदारी लेने से बचते हैं और यात्रियों को पुलिस के पास भेज देते हैं। ऐसे में ऊंचे दामों के साथ बेहतर सुरक्षा की मांग भी उठने लगी है।
















