केंद्र द्वारा मनरेगा का नाम बदलने की तैयारी, रायपुर में कांग्रेस का आज बड़ा शक्ति प्रदर्शन

रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के स्वरूप और नाम में संभावित बदलाव के विरोध में आज राजधानी रायपुर की सड़कों पर कांग्रेस का बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार इस योजना से ‘महात्मा गांधी’ का नाम हटाकर उनके व्यक्तित्व और जनहितकारी कार्यों को छोटा करने का प्रयास कर रही है।
विरोध का केंद्र: कांग्रेस का मुख्य विरोध मनरेगा का नाम बदलने और ‘महात्मा गांधी’ शब्द को योजना से विलोपित करने की चर्चाओं को लेकर है।
प्रमुख नेतृत्व: इस ‘हल्लाबोल’ प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी मंच साझा करेंगे।
कार्यकर्ताओं का जमावड़ा: रायपुर शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के हजारों कार्यकर्ताओं के इस आंदोलन में शामिल होने की उम्मीद है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि मनरेगा न केवल एक योजना है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। महात्मा गांधी के नाम को हटाना उनके आदर्शों का अपमान है। कांग्रेस इसे जनविरोधी कदम मान रही है और सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाने की तैयारी में है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कांग्रेस के इस बड़े घेराव कार्यक्रम को देखते हुए रायपुर पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। धरना स्थल और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और आम जनता को आवाजाही में परेशानी न हो।
















