भारतमाला मुआवजा घोटाले में 10 आरोपियों पर चार्जशीट

रायपुर। भारतमाला परियोजना से जुड़े मुआवजा वितरण घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक साल बाद विशेष अदालत में लगभग 8,000 पन्नों का चालान पेश किया है। इस प्रकरण में कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जांच एजेंसी ने पूर्व में जमीन कारोबारी हरमीत खनूजा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें अब उच्च न्यायालय से जमानत मिल चुकी है।
इस पूरे मामले में दो एसडीएम (SDM) सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों और एनएचएआई (NHAI) के चार अधिकारियों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।
जांच में यह सामने आया है कि परियोजना की गोपनीय रिपोर्ट लीक की गई। इसके बाद जमीन कारोबारियों की मिलीभगत से एक ही भूखंड के कई टुकड़े कर अधिक मुआवजे की राशि हड़पी गई। मुआवजा वितरण में भी भारी अनियमितता बरती गई, और अपात्र लोगों को भी भुगतान कर दिया गया।
















