छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : शुरुआती 5 दिनों में लगभग 30 लाख मतदाताओं तक पहुंचे बीएलओ, गणना प्रपत्र वितरण में तेजी

गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र सौंपने के साथ आवश्यक दस्तावेज भी किए जा रहे संकलित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य जोरों पर है। इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत 4 नवंबर को हुई थी, जिसके बाद बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने शुरुआती पाँच दिनों (4 नवंबर से 8 नवंबर तक) में लगभग 30 लाख मतदाताओं तक पहुँचकर गणना प्रपत्र वितरित किए हैं।

राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में, बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र दे रहे हैं, साथ ही उनसे आवश्यक दस्तावेज भी संकलित कर रहे हैं। राज्य में कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से अब तक 29 लाख 29 हजार 125 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। यह निर्धारित लक्ष्य का 14 प्रतिशत है।

निरंतर निगरानी और वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्र स्तर पर एसआईआर (SIR) के कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है।

मुख्य सचिव के आवास पर बीएलओ: ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बीएलओ मतदाताओं तक पहुंचने में सक्रियता दिखा रहे हैं। इसी क्रम में, राज्य शासन के मुख्य सचिव श्री विकास शील के आवास पर भी उनके मतदान केंद्र के बीएलओ पहुँचे। उन्होंने नवा रायपुर स्थित उनके शासकीय आवास पर जाकर मुख्य सचिव को प्रारूप-08 और घोषणा प्रपत्र (Annexure 4) प्रदान किया और आवश्यक दस्तावेज संकलित किए। इस दौरान, अधिकारियों ने श्री विकास शील को मतदाता सूची पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया और जरूरी विवरण की जानकारी दी। टीम ने गणना प्रपत्र में सभी आवश्यक जानकारियाँ भरकर उसे पूर्ण रूप से संकलित किया। मुख्य सचिव श्री विकास शील ने इस दौरान सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे एसआईआर अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और सहयोग करें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के घर भी पहुंचे बीएलओ: एसआईआर अभियान के तहत, बीएलओ रायपुर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-50 (रायपुर उत्तर) के देवेन्द्र नगर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार के घर भी पहुंचे। उन्होंने श्री कुमार को गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र सौंपकर उनसे आवश्यक जानकारी संकलित की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button