छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 7 ट्रेनें रद्द, देखें शेड्यूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ से रेल यात्रा करने वालों के लिए आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने परिचालन कारणों से 7 प्रमुख ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव 26 जनवरी से 14 फरवरी 2025 के बीच अलग-अलग तारीखों पर लागू रहेगा।
क्यों बंद रहेंगी ट्रेनें?
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण मध्य रेलवे के अंतर्गत सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट–बल्लारशाह सेक्शन में विकास कार्य चल रहा है। यहाँ तीसरी रेल लाइन को जोड़ने और नई लाइन की कमीशनिंग के लिए ‘नॉन-इंटरलॉकिंग’ का काम किया जाना है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि बुनियादी ढांचे के विकास और भविष्य में यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए यह निर्माण कार्य अनिवार्य है।
इन शहरों के यात्री होंगे प्रभावित
ट्रेनों के रद्द होने से प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों जैसे बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, राजनांदगांव और जांजगीर-चांपा से सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
रूट में बदलाव और अन्य प्रभाव
सिर्फ ट्रेनें रद्द ही नहीं हुई हैं, बल्कि कुछ के रास्तों में बदलाव (Divert) भी किया गया है:
यशवंतपुर–कोरबा एक्सप्रेस (12251): यह ट्रेन 27 जनवरी के साथ-साथ 3, 10 और 13 फरवरी को अपने नियमित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
नया रूट: अब यह ट्रेन काचीगुड़ा–निजामाबाद–मुदखेड़–पिंपलखुटी–नागपुर–दुर्ग के रास्ते होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति (Status) की जांच अवश्य कर लें ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
















