छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव में बांटे नि:शुल्क गैस कनेक्शन और राशन कार्ड

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जनहितकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाया। राजनांदगांव स्थित स्पीकर हाउस में आयोजित ‘चावल उत्सव एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम’ में शिरकत करते हुए उन्होंने शासन की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

मुख्य आकर्षण और वितरण

इस विशेष कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह ने पात्र परिवारों की सहायता करते हुए निम्नलिखित वितरण किए:

उज्ज्वला योजना: 100 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए।

खाद्य सुरक्षा: सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत 100 नए राशन कार्डों का वितरण किया गया।

डॉ. रमन सिंह के संबोधन के प्रमुख बिंदु

विधानसभा अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में लागू खाद्य सुरक्षा मॉडल की सराहना करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं:

चावल उत्सव: उन्होंने बताया कि प्रदेश में हर महीने की 1 से 7 तारीख तक ‘चावल उत्सव’ मनाया जाता है, ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध हो सके।

वन नेशन, वन राशन कार्ड: इस योजना के माध्यम से अब कोई भी नागरिक देश के किसी भी कोने में आधार प्रमाणीकरण के जरिए अपना राशन प्राप्त कर सकता है, जिससे प्रवासी श्रमिकों को बड़ी राहत मिली है।

महतारी वंदन योजना: डॉ. सिंह ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में हर माह ₹1000 की सहायता राशि सीधे भेजी जा रही है।

प्रशासनिक सहयोग: उन्होंने नागरिकों को प्रोत्साहित किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में यदि कोई भी बाधा आए, तो वे निस्संकोच जिला प्रशासन से संपर्क करें।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, कलेक्टर जितेन्द्र यादव, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। डॉ. सिंह ने बताया कि अकेले राजनांदगांव जिले में वर्तमान में 498 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से डिजिटलीकरण और यूनिवर्सल पीडीएस का लाभ जनता को मिल रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button