छत्तीसगढ़
शार्ट सर्किट के चलते पशु चारा गोदाम लगी आग, लाखों का पशु चारा जलकर खाक

सूरजपुर। जिले में शार्ट सर्किट के चलते पशु चारा गोदाम भयानक आग की चपेट में आ गया। यहां रखा लाखों का पशु चारा जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जहां करंट की चपेट आने से एक दमकल कर्मी बुरी तरह घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के ऊंचडीह के डुमरिया स्थित पशु चारा भूसा गोदाम में भीषण लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही कई दमकल की टीम वहां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। आग बुझाने के कार्य के दौरान दमकल कर्मी उज्जैन सिंह बुरी करंट की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।