एग्रीस्टेक पोर्टल में 1 लाख 17 हजार 512 किसानों ने कराया कृषक पंजीयन

राजनंदगाँव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर, राजनांदगाँव जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए एग्रीस्टैक के तहत किसान पंजीकरण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। राजस्व, कृषि और सहकारिता विभाग की संयुक्त पहल के कारण, पंजीकरण की अंतिम तिथि तक लगभग 94% किसानों ने अपना पंजीकरण सफलतापूर्वक करवा लिया है।
कुल 1 लाख 17 हजार 512 किसानों ने एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। कृषि विभाग ने इस कार्य को मिशन मोड में लिया और “किसान जोड़ो अभियान” के तहत जागरूकता फैलाई। ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर, पर्चे और पोस्टर के माध्यम से किसानों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया।
हालांकि, कुछ किसान तकनीकी समस्याओं के कारण पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं। इन समस्याओं में फार्मर रजिस्ट्री वेबपोर्टल पर अपलोड किए गए डेटा का राजस्व रिकॉर्ड से मेल न खाना, जैसे क्रय-विक्रय या बंटवारे के बाद के नामकरण में अंतर, और महिला किसानों के भूमि रिकॉर्ड में पिता का नाम जबकि आधार कार्ड में पति का नाम होना शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि इन तकनीकी अड़चनों को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा, ताकि बाकी बचे हुए किसानों का पंजीकरण भी पूरा हो सके। पिछले वर्ष जिले में 1 लाख 25 हजार 610 किसानों ने धान बेचा था, और उनमें से 1 लाख 17 हजार 512 ने इस साल एग्रीस्टैक के तहत पंजीकरण कराया है।