देश-विदेश
चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने ताइवान के साथ चीन के पुनर्मिलन पर जताया भरोसा

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को अपने नए साल के संबोधन में ताइवान के साथ चीन के पुनर्मिलन पर भरोसा जताया। श्री जिनपिंग ने कहा, चीन निश्चित रूप से फिर से एकीकृत होगा और ताइवान जलडमरूमध्य के दोनों किनारों पर सभी चीनियों को उद्देश्य की सामान्य भावना से बंधा होना चाहिए। साथ ही चीनी राष्ट्र के कायाकल्प की महिमा में हिस्सा लेना चाहिए।