छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

सुकमा मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी जगदीश उर्फ बुधरा सहित 17 नक्सली हुए ढेर

सुकमा। जिले के गोगुंडा की पहाड़ी पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जिनके शव भी बरामद हो कर लिया गया है। वहीं मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये हैं। इस मुठभेड़ में डीव्हीसीएम कैडर के 25 लाख का इनामी जगदीश उ$र्फ बुधरा मारा गया है। जगदीश उर्फ बुधरा दरभा डिवीजन का इंचार्ज था और झीरम हत्याकांड में सम्मिलित था। वह वर्ष 2023 में जिला सुकमा के अरणपुर में डीआरजी के जवानों की हत्या की वारदात में भी शामिल था। मुठभेड़ में मारे गये अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मारे गये 17 नक्सलियों के शव के साथ एके 47,एसएलआर, इंसास रायफल, .303 रायफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर सहित विस्फोटक व अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुआ है।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि 17 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में हमारे 2 जवान भी घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुकमा मुठभेड़ में अब तक कुल 17 नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं। उन्होने बताया कि नक्सल कमांडर जगदीश भी मारा गया है, मारे गए 17 नक्सलियों के शव सुकमा लाये जा रहे हैं।

उल्लेखनिय है कि इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया था। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभवित इलाकों में जवानों ने वर्ष 2025 में हुए मुठभेड़ में 100 से अधिक नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। इसमें से सिर्फ मार्च महिने के भीतर 49 नक्सली मारे गए हैं।

वर्ष 2025 की नक्सल घटनाओं में 127 नक्सली मारे गये हैं, वहीं 9 जवान बलिदान हुए

20 मार्च- दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 26 नक्सली ढेर, कांकेर में 4 ढेर

9 फरवरी – बीजापुर जिले में मद्देड़-फरसेगढ़ बॉर्डर मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर

2 फरवरी- बीजापुर के गंगालूर में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर

20-21 जनवरी- छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़, 27 नक्सली ढेर

16 जनवरी- छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर, कांकेर पुजारी गांव में 18 नक्सली ढेर

12 जनवरी- बीजापुर के मद्देड़ इलाके में मुठभेड़, 2 महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर

9 जनवरी- सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में 3 नक्सली ढेर

6 जनवरी- आईईडी ब्लास्ट की चपेट में जवानों की गाड़ी आई, 8 जवान बलिदान, एक ड्राइवर की भी मौत

4 जनवरी- अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़, एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर, एक डीआरजी जवान बलिदान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button