छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ मुख्य धारा से जुड़े 3 नक्सली, पुलिस के सामने किया सरेंडर

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे है. इसी बीच नारायणपुर में तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. इसमें दो महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल है. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
पुलिस के सामने 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर
नारायणपुर में लाल आतंक का साथ छोड़ तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. इसमें दो महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल है. ये महिलायें पीपीसीएम और परतापुर एरिया जनमिलिशिया के सक्रिय सदस्य रहे हैं, इसके अलावा पुरुष नक्सली पूर्व बस्तर डिविजन कम्पनी नम्बर 06 का सक्रिय सदस्य था.