कासिम सुलेमानी की कब्र के पास धमाकों में 103 की मौत, 140 लोग हुए घायल

नई दिल्ली (एजेंसी)। ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी एयरस्ट्राइक में मौत हो चुकी है। बुधवार को करमान शहर में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो बड़े विस्फोटों होने की खबर आई। इस हमले में 103 लोगों की मौत हो गई, वहीं 140 लोग घायल हो गए हैं। आज कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी है।
बता दें कि 3 जनवरी 2020 को बगदाद एयर पोर्ट पर अमेरिकी हवाई हमले में शीर्ष ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। बुधवार दोपहर सुलेमानी की कब्रगाह के पास दो तेज धमाके सुने गए, जिसमें 103 लोग मारे गए हैं।
विस्फोटों के बाद कब्र के पास भगदड़ मच गई, जिसमें कई दर्जन लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर भारी फोर्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा करमान प्रांत रेड क्रिसेंट के प्रमुख रेजा फल्लाह ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाना है।
अधिकारी ने आतंकवादी हमला करार दिया
वहीं, गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल के चल रहे युद्ध को लेकर मध्यपूर्व में बढ़े तनाव के बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने इन विस्फोटों को आतंकवादी हमला करार दिया है।
सुलेमानी ईरान में सैन्य गतिविधियों को चलाने वाले प्रमुख जनरल थे। ईरान के धार्मिक समर्थकों के बीच सुलेमानी को राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में जाना जाता है।