छत्तीसगढ़
सुकमा में 4 हार्डकोर नक्सली समेत 8 माओवादियों ने किया सरेंडर

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में 4 हार्डकोर नक्सली समेत 8 माओवादियों ने सरेंडर किया है, इनमें से एक नक्सली पर सरकार ने 2 लाख और 3 माओवादियों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित किया था.
बता दें सभी हथियार डालने वाले माओवादियों ने नक्सल की खोखली विचारधारा को त्याग कर शासन के पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया. नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में 226 वाहिनी सीआरपीएफ और थाना कुकानार स्टाफ एवं नक्सल सेल शामिल है.