ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए 979 नागरिकों ने ली मतदान की शपथ
विदिशा। लोकसभा निर्वाचन 2024 शत प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर योगेश भरसट के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला परिवहन कार्यालय, विदिशा में प्रतिदिन ड्राइविंग लाइसेंस आदि कार्य हेतु आने वाले आमजनों को जिला परिवहन कार्यालय में मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है साथ ही साथ उन्हें मतदान करने हेतु शपथ दिलाई जाकर उनसे शपथ पत्र भी भरवाए जा रहे हैं।
जिला परिवहन अधिकारी बृजेश वर्मा ने बताया कि मार्च माह की 22 तारीख से अब तक कार्यालय में आए 979 नागरिकों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया एवं उनसे आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के संबंध में शपथ पत्र प्राप्त किए गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान मतदान दिवस तक जारी रहेगा। लोकसभा निर्वाचन, 2024 हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला परिवहन अधिकारी द्वारा यात्री बसों में मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर, बैनर भी लगवाए जा रहे हैं।