छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
बालाज कार्बन एंड राइफेक्ट्रीज प्रा लि फैक्ट्री में लगी भीषण आग

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे औद्योगिक क्षेत्र उरला के बोरझरा इलाके में स्थित बालाज कार्बन एंड राइफेक्ट्रीज प्रा लि. फैक्ट्री में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस फैक्ट्री में डामर बिटूमिन बनता है और आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल अभी तक पता नहीं चल सका है।
आग लगने की सूचना पर उरला पुलिस और दमकल की वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। चूंकि दमकल वाहनों को पानी भरने के लिए शहर तक आना पड़ता इसके लिए उन्होंने पास में ही स्थित बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड से पानी लेना उचित समझा और आग को नियंत्रण पाने में जुट गए।