देश-विदेश

रूस ने सीरिया के उत्तर.पश्चिमी इलाकों में किया हवाई हमला, दो बच्चों सहित 13 लोगों की मौत

दमिश्क (एजेंसी)। रूस ने रविवार को सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में हवाई हमला कर दिया, जिसमें में दो बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 30 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। रूस ने विद्रोही गुट के कब्जे वाले इलाकों में हमला किया था, जो काफी बड़े बाजार थे।

इस साल का सबसे खतरनाक हमला

इंग्लैंड के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि रविवार को हुआ हमला इस साल सीरिया में हुए सभी हमलों में से सबसे खतरनाक था। पिछले सप्ताह विद्रोहियों ने रूस में ड्रोन से हमला किया था, जिसका रूस ने अब जवाब दिया है। हालांकि, रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के शासन का समर्थन करती है।

अचानक मच गया हाहाकार

हमले के दौरान मौके पर मौजूद साद फातो (35) पेशे से मजदूर हैं। उन्होंने बताया कि मैं बाजार में था। गाड़ी से टमाटर और खीरे उतार रहा था, तभी हमला हो गया। मेरे सामने अचानक हाहाकार मच गया। चारों तरफ सिर्फ चीखें और खून ही खून था। मैंने घायल लोगों की मदद की। घटना के बारे में सोचकर ही अजीब लगता है, काफी डरावना मंजर था। रूस ने हम पर हमला किया है। वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि वहां सिर्फ काले धुएं का गुबार था। आसपास सिर्फ चीख और एंबुलेंस के सायरनों की ही आवाज आ रही थी।

भीड़भाड़ वाले इलाके में हमला

अब्देल रहमान का कहना है कि रूस ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया के दो अलग-अलग इलाकों में हमला किया था। पहला हमला जिस्र अल-शुघुर शहर में किया गया, जिसमे छह नागरिकों और तीन विद्रोहियों की मौत हुई। जबकि, दूसरा हमला इदलिब शहर के बाहरी इलाके में हुआ। इदलिब में दो बच्चों सहित तीन नागरिकों और एक विद्रोही ने दम तोड़ दिया। सभी विद्रोही तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी के लड़ाके थे। हमले में करीब 30 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। आशंका है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button