बिज़नेस

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का साल की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन, रिकॉर्ड 71% मुनाफा

न्युज डेस्क (एजेंसी)। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा (पीएटी) सालाना आधार पर 71 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि EBITDA 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. इस तिमाही में कैश प्रॉफिट बढ़कर 1000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.

अदाणी ग्रुप की कंपनी ने बयान जारी करके बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ में तेजी से वृद्धि हुई है और यह 539 करोड़ रुपए हो गया है. यह EBITDA में डबल डिजिट वृद्धि, कम मूल्यह्रास और शुद्ध कर व्यय में कमी के कारण संभव हुआ है.

वित्त वर्ष-26 की जून तिमाही में कंपनी का कैश प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 1,043 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, EBITDA सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 2,017 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. इसकी प्रमुख वजह ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सेगमेंट का अच्छा प्रदर्शन और स्मार्ट मीटर बिजनेस रहा है.

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 7,026 करोड़ रुपए हो गई है, यह स्थिर परिचालन प्रदर्शन, उच्च पूंजीगत व्यय के कारण एससीए (सर्विस कंसेशन अरेंजमेंट) आय और स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस से बढ़ते योगदान के कारण संभव हुआ है.

इस तिमाही के दौरान कंपनी ने तीन ट्रांसमिशन प्रोजेक्टों को पूरी तरह से चालू कर दिया. इनमें खावड़ा फेज II पार्ट-ए, खावड़ा पूलिंग स्टेशन-1 (केपीएस-1) और सांगोद ट्रांसमिशन शामिल हैं.

कंपनी ने इस दौरान एक नई ट्रांसमिशन परियोजना WRNES तालेगांव लाइन भी हासिल की. तालेगांव परियोजना के साथ, अंडर कंस्ट्रक्शन ऑर्डर बुक 59,304 करोड़ रुपए की हो गई है.

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में पूंजीगत व्यय 1.7 गुना बढ़कर 2,224 करोड़ रुपए हो गया, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 1,313 करोड़ रुपए था.

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा कि हमें दूसरी तिमाही से एईएसएल के पूंजीगत व्यय और नई बोली गतिविधियों में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है.”

कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 24 लाख नए स्मार्ट मीटर लगाए हैं. इस तरह कुल स्मार्ट मीटरों की संख्या 55.4 लाख हो गई है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने हर रोज 25,000-27,000 मीटर लगाने की दर हासिल की है.

कंपनी का लक्ष्य इस साल 70 लाख नए मीटर लगाना है, जिससे वित्त वर्ष 26 के अंत तक कुल मिलाकर कम से कम 1 करोड़ मीटर लगाने का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button