छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता, इनामी समेत तीन नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चिंतलनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये तीनों नक्सली लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे और दो ग्रामीणों के अपहरण व हत्या जैसे संगीन मामलों में शामिल थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।