छत्तीसगढ़

 विधानसभा निर्वाचन : मनेन्द्रगढ़ की इन मतदान केन्द्रों में हुआ 100 फीसदी मतदान

मनेन्द्रगढ़। विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के मतदान केन्द्र क्रमांक 139 कांटो तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 143 सेराडांड में 100 प्रतिशत मतदान हुये हैं। वही मतदान केन्द्र क्रमांक 134 जनौरा में 98 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 162 रेवला में 100 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 254 कछुुआखोह में 98.22 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 164 छिगुरा में 93.79 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 213 केवराबहरा में 97.96 प्रतिशत तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 228 दहियाडांड में 98.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button