खेलछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

कलेक्टर से बस्तर ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों ने किया मुलाकात

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। यहां खेलों के क्षेत्र में अपार नैसर्गिक क्षमता विद्यमान है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन में बस्तर संभाग के लोगों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान किए जा रहें है, जिसके तहत् क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्य मजबूत एवं प्रत्यक्ष संबंध स्थापित कर यहॉ के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचानकर, खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु बस्तर ओलम्पिक 2024 आयोजन किया गया।

बस्तर ओलंपिक में एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल और रस्साकसी जैसे खेलों को शामिल किया गया है। बस्तर ओलंपिक 2024 के जिला स्तरीय विजेता खिलाड़ियों के द्वारा संभाग स्तरीय जगदलपुर में 13 से 15 दिसंबर तक जगदलपुर में आयोजित ओलंपिक में भाग लिया गया। संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में जिले के विजेता खिलाड़ियों ने आज कलेक्टर श्री बिपिन मांझी से मुलाकात किया गया। कलेक्टर ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गौतम एस गोलछा, खेल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, उप संचालक पंचायत विक्रम बहादुर, परियोजना अधिकारी महेन्द्र देहारी सहित खेल अनुदेशक मौजूद थे।

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाला फंेक प्रतियोगिता अंतर्गत जूनियर वर्ग पुरूष में प्रथम स्थान जगतुराम, खो-खो अंतर्गत प्रथम स्थान अरविन्द एवं साथी, व्हालीबॉल महिला अंतर्गत प्रथम स्थान मानबती एवं साथी, फुटबॉल में प्रथम स्थान मोक्षा नाग एवं साथी, सीनियर वर्ग अंतर्गत 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान जगदीश नेताम, महिला उंची कुद में प्रथम स्थान अंजली उईके, व्हालीबॉल में प्रथम स्थान प्रमिला एवं साथी, पुरूष फुटबाल में प्रथम स्थान कुबेर एवं साथी, जूनियर पुरूष 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान बुधराम गोटा, कबड्डी में द्वितीय स्थान जगतुराम एवं साथी, महिला खो-खो में द्वितीय स्थान मनाय जुर्री एवं साथी, पुरूष व्हालीबॉल में द्वितीय स्थान लोमेश नेताम एवं साथी, सीनियर महिला 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान दुलारी मण्डावी, पुरूष 4 गुणा 100 मीटर रिले में द्वितीय स्थान जगदीश नेताम एवं साथी, पुरूष खो-खो में द्वितीय स्थान सोनसाय एवं साथी, महिला खो-खो में द्वितीय स्थान अमृता गोटा एवं साथी, जुनियर महिला गोला फेंक में तृतीय स्थान मिथिला दुग्गा, बैडमिंटन एकल में तृतीय स्थान चंद्रकला सलाम, बैडमिंटन युगल में तृतीय स्थान चंद्रकला सलाम एवं चमेली, पुरूष फुटबॉल में तृतीय स्थान अनुराग कुमेटी एवं साथी, महिला कराठे में तृतीय स्थान दिव्या कांगे, सीनियर महिला 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान संदाय सलाम, पुरूष गोला फंेक में तृतीय स्थान सुखलू उसेण्डी, महिला गोला फंेक में तृतीय स्थान कमलेश्वरी पोटाई, पुरूष उंची कुद में तृतीय स्थान हेमेन्द्र कुमेटी, महिला भाला फेंक में तृतीय स्थान लता नाग, पुरूष व्हालीबॉल में तृतीय स्थान विशोध कोवाची एवं साथी और पुरूष कराठे में तृतीय स्थान दीनूराम गावड़े ने प्राप्त किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button