छत्तीसगढ़

भालु ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से भयावह घटना सामने आई है। जहां सुबह शौच के लिए जंगल की ओर गए एक ग्रामीण पर तीन भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में 32 वर्षीय सुखदेव ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह पूरा मामला मोहदा (परिक्षेत्र रवान, परियोजना मंडल बारनवापारा) का है।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि मोहदा क्षेत्र वन विकास निगम परिक्षेत्ररवान के अंतर्गत आता है। जहां पहले भी जंगली जानवरों की आवाजाही और हमलों की आशंकाएं जताई गई थीं। पर वन विभाग द्वारा सुरक्षा या चेतावनी के कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए थे। घायल सुखदेव के परिजन उसे निजी साधन से अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज जारी है।

परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि, यदि समय रहते वन विभाग सतर्क होता और गाँव के आस-पास के जंगलों में निगरानी, सूचना तंत्र या चेतावनी बोर्ड की व्यवस्था होती तो हादसा टल सकता था। घायल युवक को अभी तक वन विभाग की ओर से कोई सहायता नहीं मिली है।

युवक पर भालू ने किया हमला, मशरूम निकालने गया था जंगल

वहीं 6 जुलाई रविवार को कों डागांव जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई थी। जंगल में फुटु (मशरूम) निकालने गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया। युवक भालू का शिकार तब बना जब वह अपने गांव सिदावण्ड के जंगल में अकेला घूम रहा था।

जानकारी के अनुसार, अचानक सामने आए भालू ने युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। भालू ने युवक के गले और हाथ पर गंभीर वार किए। खून से लथपथ हालत में किसी तरह जान बचाकर युवक घर पहुंचा, जहां परिजनों ने तत्काल उसे केशकाल अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और घायल युवक की स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button