भूपेश को पच नहीं रहा सौम्य-सरल आदिवासी मुख्यमंत्री : वन मंत्री केदार कश्यप

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को “लिखा हुआ पढ़ने वाला सीएम” कहे जाने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। वन मंत्री केदार कश्यप ने भूपेश बघेल को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि उन्हें आदिवासी नेता का मुख्यमंत्री बनना पसंद नहीं आ रहा।
“बड़बोलेपन से राजनीति नहीं चलती” – केदार कश्यप
केदार कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल को बड़बोलेपन से बचना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बघेल ने अपने कार्यकाल में आदिवासी नेताओं को इस्तेमाल कर अपनी राजनीति चमकाई। मंत्री ने कहा, “कवासी लखमा के कंधे पर बंदूक रखकर घोटालों की राजनीति करने वाले भूपेश बघेल को अब आदिवासी मुख्यमंत्री से परेशानी हो रही है।”
“साय देश के सबसे अनुभवी आदिवासी नेता”
केदार कश्यप ने कहा कि विष्णुदेव साय देश के सबसे अनुभवी आदिवासी नेता हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री, विधायक, सांसद और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में लंबा अनुभव हासिल किया है। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भाजपा को पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में बड़ी सफलता मिली।
“ED जांच से बौखलाए बघेल”
कश्यप ने कहा कि ED जांच के कारण भूपेश बघेल बौखलाहट में इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने बघेल को संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करने की सलाह दी और कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कानूनी प्रक्रिया के तहत करें।
भाजपा नेताओं ने साफ किया कि CM विष्णुदेव साय के खिलाफ की गई टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस को इस पर जवाब देना होगा।