भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी साहू ने नामांकन रैली के साथ भरा पर्चा
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधानसभा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने नामांकन के अंतिम दिन भव्य रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया। 35 गाड़ियों के काफिले के साथ समर्थकों के उत्साहपूर्ण नारेबाजी के बीच वे जिला मुख्यालय सारंगढ़ पहुंचीं, जहां उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया।
माता के दर्शन के बाद किया नामांकन
नामांकन से पहले लक्ष्मी साहू ने देवसागर मंदिर में जेवरादाई माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र के लोगों की सेवा और उनके विश्वास को मजबूत करने का संकल्प है।
मीडिया से बातचीत में विकास का संकल्प
नामांकन दाखिल करने के बाद लक्ष्मी साहू ने मीडिया से चर्चा में कहा- “मैं क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी और विकास कार्यों को प्राथमिकता दूंगी। सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।”
भाजपा कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह
रैली के दौरान भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरे मार्ग में भाजपा समर्थकों ने नारेबाजी कर माहौल को जोशपूर्ण बना दिया। नामांकन के इस आयोजन से चुनावी माहौल में भारी उत्साह देखने को मिला।