भाजपा ने चावल बंटाने के लिए अलावा कुछ नहीं किया : मुख्यमंत्री बघेल

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे। गैंदाटोला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमसभा को संबोधित किया और भाजपा के 15 साल के शासनकाल को लेकर निशाना साधा। इसके साथ ही प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने पर किए गए सभी वादों को पूरा करने के साथ ही कर्जमाफी किए जाने की बात कही। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गैंदाटोला में आयोजित आमसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए और आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनावी सभा चल रही है। चुनाव में चार दिन बाकी हैं। अगले पांच साल में किसकी सरकार बनेगी, सरकार किसानों के लिए, महिलाओं के लिए लोगों के लिए करेगी कौन सी योजना लेकर आ रही है उसे योजना के हिसाब से काम चलता है। अभी तक भारतीय जनता पार्टी के साथी क्या काम करेंगे, इसकी चर्चा नहीं की है। उनका काम सिर्फ भूपेश बघेल पर निशाना साधने का है।
सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा की सरकार 15 साल तक छत्तीसगढ़ में रही, लेकिन लोगों के लिए क्या किया, किसानों के लिए क्या योजना लेकर आए और लोगों को कौन सी योजना का लाभ इसका कुछ पता नहीं है। भाजपा ने केवल चावल बांटने का काम किया गया है, उसमें भी जिसके पास है उसके पास चार से पांच कार्ड और जिसके पास नहीं है उसके लिए कुछ नहीं है। जरूरतमंद के लिए कुछ नहीं था। चुनाव के समय खूब राशन कार्ड बांटे और चुनाव खत्म होने के बाद नाम काट दें। इसी तरीके से भाजपा द्वारा चुनाव के समय बोनस उसके बाद कोई किसी को नहीं जानता।
उन्होंने कहा कि किसानों को 2100 रुपये देने की बात कहा गई थी, लेकिन रुपये नहीं दिए। आदिवासी को जर्सी गाय देने की बात कही गई थी, लेकिन किसी को जर्सी गाय नहीं मिली। भाजपा द्वारा 15 साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में किसानों, युवाओं महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया गया है। लेकिन कांग्रेस सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के जनता के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस बार भी अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। इसके साथ ही और जो 17 वादे किए गए हैं सभी को पूरा किया जाएगा।