लोकसभा चुनाव में हार के डर से दूसरी पार्टियों को तोड़ रही भाजपा : भूपेश बघेल

रायपुर। मध्यप्रदेश में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आने की अटकलें जताई जा रही हैं। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी में जाने के लिए फोन आ रहे हैं। उनके इस बयान पर मुहर लगाते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, आज मुझे भी विधानसभा में एक विधायक ने जानकारी दी है कि, उन्हें लोकसभा टिकट देने और मंत्री बनाने की बात कही गई है।
सोमवार को दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार निश्चित है। इसी हार के डर से भाजपा दूसरी पार्टियों में तोड़फोड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में 400 पार का नारा दिया है। लेकिन हक़ीकत ये है उन्हें जीतने का विश्वास नहीं है। तभी तो वे हर प्रदेश में कांग्रेस को तोड़ने में लगे हैं। अगर जीतने की स्थिति में होते तो ये सब क्यों करते? वे जानते हैं कि जीतना आसान नहीं है।
इस बीच कवर्धा हत्यकांड, नक्सल घटना और नक्सलियों से वार्ता को लेकर भी उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा ने बिरनपुर में भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को चुनाव लड़वाया था। वैसे ही अब कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा को इस्तीफ देकर वहां से यादव परिवार को चुनाव लड़वाना चाहिए। बता दें कि हाल ही में कवर्धा में साधराम यादव की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने भाजपा के सत्ता में आने के बाद से गो तस्करी के मामले बढ़ गए हैं। नक्सली घटनाएं भी बड़ी गई हैं।
नक्सलियों से वार्ता को लेकर पूछे गए प्रश्न पर पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि गृह मंत्री शर्मा को इसमें स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि इसमें क्या हो रहा है। उल्लेखनीय है कि डिप्टी सीएम और गृह मंत्री शर्मा ने नक्सलियों को बातचीत करने का न्योता दिया था। इसके जवाब में नक्सलियों ने बयान जारी कर कुछ शर्तें रखी है।
महतारी वंदन योजना का फॉर्म की तिथि बढ़ाये सरकार
\महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कल है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की तारीख बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि, फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाई जानी चाहिए। कोई भी पात्र महिला फॉर्म भरने से वंचित न रहे. 60 लाख फॉर्म भाजपा ने भरवाए हैं और उन्हें सीधे पैसा देना था। लेकिन छत्तीसगढ़ में महिलाओं की संख्या एक करोड़ है और उन्हें अवसर मिलना चाहिए।