छत्तीसगढ़
भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने सीएम साय ने लिया आशीर्वाद
रायपुर। मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने सीएम साय से आशीर्वाद लिया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। प्रदेशभर में भाजपा-कांग्रेस नामांकन रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करेगी। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और दुर्ग में भी भाजपा के बड़े नेता रैलियों में शामिल होंगे।
रायपुर में कांग्रेस की नामांकन रैली रद्द हो गई है। रायपुर में भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार मीनल चौबे और 70 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी एक साथ नामांकन देने जाएंगे। कांग्रेसी भी शाम को रैली के साथ ताकत दिखाते हुए नामांकन करने वाले थे, लेकिन रायपुर मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने बिना रैली के नामांकन फॉर्म भर दिया।