
बेमेतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेशानुसार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन पर 07 अप्रैल 2025 विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण सहित कर्मचारीगण के द्वारा रक्तदान करके अपातकालीन जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार रक्त की पूर्ति हेतु रक्तदान किया गया। उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. भूपेन्द्र मस्तुरिया चिकित्सा अधिकारी, दीपांजली डेनियल स्टॉफ नर्स, भूपेन्द्र कुर्रे एम.एल.टी., धन्नू वर्मा एम.एल.टी., कुलेश्वरी साहू काउंसलर, कृष्ण कुमार वर्मा एवं अधिकार मित्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा उपस्थित रहे।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निधि शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की उपस्थिति में जिला जेल, बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर पर सचिव ने जेल बंदियों को स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम से होने वाले लाभ, शरीर में मानसिक व शारीरिक परेशानी से बचने के हेतु समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी जांच कराये जाने को कहा गया। उक्त शिविर पर लीगल एड डिफेंस कौंसिल चीफ दिनेश तिवारी, डिप्टी मोतीलाल वर्मा, असिस्टेंट गीतादास, जेल अधीक्षक दिनेशचंद्र ध्रुव उपस्थित थे।