छत्तीसगढ़

शराब दुकानों में जल्द लागू होगी कैशलेश व्यवस्था : आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब शराब की दुकानों में नकद के बजाय ऑनलाइन भुगतान का विकल्प मिलेगा। आबकारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने विभाग की एक बैठक में यह निर्देश दिया है कि राज्य की सभी शराब दुकानों पर जल्द ही कैशलेस भुगतान की सुविधा शुरू की जाए। उनका मकसद है कि 100% भुगतान डिजिटल माध्यम से हो।

श्री देवांगन ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुसार, सभी मदिरा दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ, ताकि मुख्यालय से 24 घंटे उनकी निगरानी की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को अवैध शराब और मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रह, परिवहन और बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित आबकारी चौकियों पर भी सतर्कता बढ़ाने और विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया।

आबकारी मंत्री ने होटल, ढाबों और फॉर्म हाउस में अवैध रूप से शराब की बिक्री या सेवन रोकने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने फार्म हाउस में होने वाली शराब पार्टियों पर कार्रवाई करने के लिए भी अधिकारियों को कहा। बैठक में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों को पूरा करने की योजनाओं पर भी चर्चा हुई।

वाणिज्य कर और आबकारी विभाग की सचिव श्रीमती आर. शंगीता ने विभाग की गतिविधियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। इस बैठक में आबकारी विभाग के विशेष सचिव श्री देवेन्द्र कुमार भारद्वाज, अपर आयुक्त श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री पी.एल. साहू, श्री जी. के. भगत और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के अधिकारी भी मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button