छत्तीसगढ़
जम्मू.कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल के घर समेत 30 और ठिकानों पर सीबीआई का छापा
नई दिल्ली (एजेंसी)। कीरू हाइड्रो प्रोजेक्ट मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर समेत 30 और ठिकानों पर CBI छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई कीरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में धांधली को लेकर की गई है।
सत्यपाल मलिक ने छापेमारी पर कहा पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर अस्पताल में भर्ती हूं। जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है।में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में किसानों के साथ हूं।