छत्तीसगढ़
पुष्प प्रदर्शनी में चंद्रलेखा पांडेय को बोनसाई वर्ग में मिला द्वितीय पुरस्कार
रायपुर। राजधानी के गांधी उद्यान में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, उद्यानिकी विभाग एवं प्रकृति की ओर सोसाइटी द्वारा रायपुर स्थित गांधी उद्यान में फल,सब्जी, एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 10 जनवरी से 12 जनवरी तक किया गया। यहां प्रदेश स्तरीय फल, फूल,सब्जी प्रदर्शनी के साथ साथ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगितया में बोन्साई/एडीनियम वर्ग में सफायर ग्रीन निवासी श्रीमती चंद्रलेखा पांडेय को द्वितीय पुरस्कार मिला। श्रीमती चंद्रलेखा पांडेय ने बताया कि उन्हें बोन्साई का शौक है और पिछले 30 वर्षों से वे कई प्रजाति के पौधों की बोन्साई तैयार कर उनकी देखभाल कर रही हैं। उनके पास कई प्रजाति के पौधों, पेड़ों के बोन्साई मौजूद हैं। इस प्रतियोगिता के अलावा उन्होंने कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार जीता है।