चरणदास महंत ने प्रदेश वासियो को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी

रायपुर। विधानसभ नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने प्रदेश वासियो को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी है। यह दिवस विश्व के आदिवासी समुदाय की विविधता और समृद्धि का जश्न मनाने का अवसर है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि आदिवासी समुदायों ने सदियों से पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज भी आदिवासी समुदाय का मुख्य आहार पेड़-पौधों पर निर्भर है। यहाँ तक कि उनके धर्म और त्योहार भी प्रकृति से जुड़े हुए हैं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने विश्व आदिवासी दिवस पर कहा की, हर साल दुनियाभर में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। यह दिवस आदिवासी समुदायों की रक्षा करने और उनकी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के लिए समर्पित है। आदिवासी समुदाय हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा है, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय की समानता का अधिकार हो, आइए हम सब आदिवासी समुदायों के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लें।