छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री बघेल ने अपने जन्मदिन पर काटा 150 फ़ीट लंबा केक

रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल बुधवार को अपना जन्मदिवस मना रहे हैं। प्रधानमंत्री से लेकर स्थानीय विधायक, नेता-कार्यकर्ता सहित पूरे छत्तीसगढ़ से बधाई मिल रही है। वहीं आज सुबह से सीएम हाउस में उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने मल्टीलेवल पार्किंग में डेढ़ सौ फीट की लंबाई वाला केक काटा। इस केक का वजन 430 किलोग्राम है। बोंजेलो की बेकिंग और आइसिंग डिवीज़न के 65 लोगों की टीम ने 24 घंटे की मेहनत से इसे तैयार किया है। पूरे केक में छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाएं एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीरों की मिनी स्टैंडी लगाई गई है।